लंदन। ब्रिटेन के डर्बी में 75 वर्षीय भारतवंशी सिख ने सबसे बड़ी ककड़ी उगाई है। उन्होंने कहा है कि हर दिन प्रार्थना करने से दुनिया की संभवत: सबसे बड़ी ककड़ी उगाने में मदद मिली। रघबीर सिंह संघेड़ा 1991 में ब्रिटेन आने से पहले भारत में किसान थे। उन्होंने अपने ग्रीनहाउस में 129 सेंटीमीटर (51 इंच) की ककड़ी उगाई है।
स्थानीय गुरुद्वारा में ग्रंथी और बागवानी के शौकीन संघेड़ा ने कहा है कि ककड़ी का आकार अभी भी बढ़ रहा है, हालांकि इसकी प्रजाति का अभी पता नहीं चल पाया हैं। बीबीसी के अनुसार वेल्स में 2011 में 42.13 इंच (107 सेंटीमीटर) की ककड़ी के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।