डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके पास एक लेक्जीग्राम नाम की एक डिवाइस है, जिसकी मदद से वह जो भी चाहता है, लोगों को पाइंट आउट करके बता देता है। कांजी आसानी से आग भी जला देता है। वह करीब 37 साल का हो चुका है और अंग्रेजी में कहीं गई बात को समझ भी लेता है। उसे करीब 3 हजार शब्दों की जानकारी है।
कांजी इतना समझदार है कि जो भी लोग उससे मिलने आते हैं वह उनसे बात भी कर लेता है। वह अपना मूड भी लेक्जीग्राम में बने कई फोटोज देखकर लोगों को बता देता है। अगर उसे कोई फल खाना है तो वह उसे लेक्जीग्राम डिवाइस पर ही टच करके बता देता है। उसे टच स्क्रीन डिवाइस भी पसंद हैं और उन्हें भी चलाने की कोशिश करता रहता है।