इंसानों ही नहीं प्राणियों में भी अकेलेपन को लेकर तनाव होता है। इसमें एक होता है अपनी मर्जी से अकेले होना और दूसरा होता है कि आपको हालात अकेला कर दें। इन दोनों ही लेवल पर चीजें बदल जाती हैं। अकेलापन जीवन में कई बार इंसान को खाने लगता है। इंसान ही नहीं, जानवर भी इससे परेशान देखे जा सकते हैं।