ईरान के एक वरिष्ठ कमांडर का कहना है कि उनका देश पिछले साल कब्जे में लिए गए एक अमेरिकी ड्रोन विमान की नकल वाले विमान का निर्माण कर रहा है।
अर्धसरकारी मेहर समाचार एजेंसी ने रिवॉल्यूश्नरी गार्ड में एयरोस्पेस विभाग के प्रमुख जनरल आमिर अली हाजीजादे के हवाले से बताया कि विशेषज्ञ पूर्वी ईरान से दिसंबर में कब्जे में लिए गए यूएस आरक्यू-170 विमान से आंकड़े भी जुटा रहे हैं।
उधर अमेरिकी अधिकारियों ने इस ड्रोन को खोने की पुष्टि कर दी है, लेकिन उनका कहना है कि इस विमान को बनाने में बरती गई सतर्कता के कारण ईरान के लिए इसके आंकड़े और तकनीक में अपने हिसाब से छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा। (भाषा)