इंडोनेशिया में भूकंप, तीव्रता 6.9

शनिवार, 21 अप्रैल 2012 (09:47 IST)
FILE
भूगर्भीय हलचलों के लिए चर्चित इंडोनेशिया के नार्थ सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी तट पर शनिवार सुबह भूकंप आया, जिसकी रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.9 मापी गई।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी कस्बे मनोकवारी से 74 मील दूर समुद्री इलाके में इस भूकंप का केंद्र था। भूकंप का उद्गम स्थल सतह से 20.5 किलोमीटर की गहराई पर था।

हालांकि भूकंप से सुनामी का खतरा पैदा होने की कोई आशंका नहीं है। भूकंप की वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है।

इंडोनेशिया के बंदा आचेह में पिछले सप्ताह भी 8.5 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसके चलते सुनामी की चेतावनी तक जारी करनी पड़ी थी हालांकि बाद में सुनामी का खतरा टल गया था, लेकिन इसने वर्ष 2004 की भयावह त्रासदी की याद जरूर दिला दी थी।

गौरतलब है कि दिसंबर 2004 में 9.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद आई सुनामी ने हिन्‍द महासागर के सभी तटीय देशों में भारी तबाही मचाई थी, जिसमें करीब तीन लाख लोग मारे गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें