दो तिब्बतियों ने किया आत्मदाह

शनिवार, 21 अप्रैल 2012 (19:53 IST)
FILE
चीन के अशांत दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में दो और तिब्बतियों ने आत्मदाह कर लिया, जो चीन शासन के खिलाफ ऐसे प्रदर्शनों की नवीनतम घटना है।

लंदन के एक मानवाधिकार संगठन फ्री तिब्बत ने बयान जारी कर कहा कि सिचुआन प्रांत के अबा तिब्बती क्षेत्र में बृहस्पतिवार को यह घटना घटी।

संगठन ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों का क्या हुआ, लेकिन एक तिब्बती बौद्धभिक्षु का कहना है कि दोनों की मौत हो गई।

इस संगठन ने दोनों की पहचान सोनम और चोफाक के रूप में की है। दोनों की उम्र 20 साल के आसपास थी। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

ऐसी खबरे हैं कि वर्ष 2011 के प्रारंभ से अब तक 34 तिब्बतियों ने अपनी संस्कृति पर चीनी दमन के खिलाफ आत्मदाह कर लिया है। इनमें से कई की मौत हो गई।

वर्ष 2008 में तिब्बती राजधानी ल्हासा में चीनी शासन के खिलाफ हिंसा भड़की थी। उसके बाद चीन ने अशांत तिब्बती क्षेत्रों में सुरक्षा बिलकुल कड़ी कर दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें