मैक्सिको के उत्तरी शहर चिहुआहा में मादक पदार्थों के कारोबार से जुडे़ अपराधियों के बीच बार में हुए हिंसक संघर्ष में दो अलग घटनाओं में 17 लोग मारे गए हैं।
चिहुआहा के अटार्नी जनरल कार्यालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि शहर के एक बार में शुक्रवार रात हुई हिंसक मुठभेड़ में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसमें मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के संलिप्त होने का शक है।
शहर में उसी रात एक अन्य बार में भी दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए। इस तरह शुक्रवार रात इस तरह की घटनाओं में कुल 17 लोग मारे गए।
चिहुआहा और उससे सटे इलाकों में मादक पदार्थों के धंधे में लिप्त लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इनके बीच अक्सर लेन-देन और वर्चस्व को लेकर मुठभेड़ होती रहती है। (वार्ता)