पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पुणे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई द्वारा दिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 198 रन ही बना पाई और चेन्नई ने यह मुकाबला 13 रन से जीत लिया। चेन्नई और दिल्ली मैच की खास बातें..
चेन्नई और दिल्ली के बीच मैच की शुरुआत नाटकीय अंदाज में हुई। दिल्ली के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की पहले ओवर की पहली ही गेंद पर वॉटसन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यू भी लिया लेकिन टीवी अम्पायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया।
पॉवर प्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई ने बिना कोई विकेट खोए 56 रन बनाए।
शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की।
चेन्नई ने अंतिम 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 74 रन बनाए।
धोनी ने पारी की आखिरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 22 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।
212 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही। दिल्ली ने 15 रन पर अपने दो विकेट खो दिए। पृथ्वी शॉ 6 रन और कोलिन मुनरो 26 रन बनाकर केएम आसिफ का शिकार बने।
10 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने 4 विकेट खोकर 78 रन ही बना पाई।
ऋषभ पंत और विजय शंकर ने पांचवें विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की।
ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए शानदार पारी खेलते हुए 175 के स्ट्राइक रेट से 45 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाए।
19वें ओवर में विजय शंकर ने ड्वेन ब्रावो को 3 छक्के जड़े। इस ओवर में 21 रन आए।