जडेजा ने खोला राज़, यह है महेंद्र सिंह धोनी के मैच जीतने का मंत्र

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (11:05 IST)
आईपीएल 11 के इस सीजन में धोनी के नेतृत्‍व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो साल के बाद अपनी जोरदार वापसी की है। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली यह टीम आईपीएल मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। कप्‍तान धोनी की इस टीम ने आखिर कैसे की शानदार वापसी? आखिर क्‍या है धोनी का वह जीत का मंत्र? जानिए, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जुबानी...


आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार वापसी पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के मैच जिताऊ मंत्र का खुलासा करते हुए कहा कि कप्‍तान धोनी ने टीम में जोश भरा है। साथ ही जडेजा का कहना है कि उन्‍होंने टीम में चीजें बहुत ही आसान रखी हैं और वे किसी भी परिस्थिति में अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना नहीं छोड़ते। इसका प्रमाण यह है कि कोई भी किसी को हार का जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा। यही वजह है कि टीम ने सीजन में जोरदार वापसी की और एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।

जडेजा का कहना है कि 'चाहे हम जीतें या हारें, लेकिन कोई भी एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाता, बल्कि पूरी ही टीम जीत और हार के लिए जिम्मेदार मानी जाती है। यही हमारी टीम की जीत का मंत्र है। जडेजा का कहना है, माही भाई हमेशा कहते हैं, हम हारेंगे भी साथ में और जीतेंगे भी साथ में, साथ ही वे हमारे अंदर विश्वास भी जगाते हैं, जिससे हमें प्रोत्‍साहन मिलता है।

जडेजा ने कहा, धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी तारीफ न सिर्फ टीम बल्कि अन्य टीमों के खिलाड़ी भी करते हैं। धोनी की शानदार पारी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी तारीफ करते हुए कहा कि कप्‍तान धोनी का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छी बात है। धोनी के फॉर्म को भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत बताते हुए विराट कहते हैं, धोनी को शॉट मारते हुए हर कोई देखना पसंद करता है। जिस तरह वे बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख