आईपीएल 2018 : किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की खास बातें

Webdunia
शनिवार, 12 मई 2018 (20:21 IST)
इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने आईपीएल के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए पंजाब को 246 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 214 रन ही बना पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 31 रन से जीत लिया। पंजाब और कोलकाता मैच की खास बातें...

 
 
* 3.2 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान के हाथ में चोट लगी जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा।
 
* कोलकाता नाइट राइडर्स ने पॉवर प्ले में 1 विकेट खोकर 59 रन बनाए।
 
* एंड्रयू टाई ने 12वें ओवर में 2 विकेट चटकाए। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारायण को और 5वीं गेंद पर उथप्पा को पैवेलियन लौटाया।
 
* सुनील नारायण ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।
 
* किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 41 रन देकर कोलकाता के 4 विकेट चटकाए।
 
* कोलकाता नाइट राइडर्स ने 245 रन बनाए, जो आईपीएल 2018 का सबसे बड़ा स्कोर है।
 
* 246 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में 2 विकेट खोकर 58 रन बनाए।
 
* आंद्रे रसेल ने 6ठे ओवर में पंजाब के 2 विकेट लिए। ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस गेल (21 रन) और 5वीं गेंद पर मयंक अग्रवाल (0 रन) को पैवेलियन लौटाया। 
 
* आंद्रे रसेल ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी में उन्होंने 14 गेंदों पर 31 रनों की पारी भी खेली।
 
* किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल ने 29 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने नाम की।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख