नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर और आईपीएल में राजस्थान रायल्स टीम के लिए खेल रहे बेन स्टोक्स ने कहा है कि सितंबर 2017 में नाइटक्लब की घटना के बाद उनके जीवन में काफी परिवर्तन आ गया है।
उन्होंने कहा कि वे अपने ही देश में कहीं अधिक बाहर नहीं निकलते हैं और सिर्फ टीम के खिलाड़ियों के साथ होटल में ही रहते हैं। स्टोकस ने कहा कि वे उस दिन आसानी से पहचान में आ गए तथा उन्हें कुछ लोगों ने अपने निशाने पर ले लिया।
स्टोक्स ने कहा कि मैं अब कभी बाहर नहीं जाऊंगा, सिर्फ खाना खाने जाऊंगा लेकिन इंग्लैंड में बाहर नहीं निकलुंगा। मुझे साथी खिलाड़ियों के साथ घुमना अच्छा लगता है लेकिन हम यह सब होटल के कमरे में भी कर सकते हैं। अगर आप मन में बैठा लो तो आप इसे ज्यादा याद नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक बार लोग आपको पहचान लेते हैं और उन्होंने शराब का सेवन किया हो तो वे आपसे कुछ भी पूछ लेते हैं और यही लोग आपको निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं, इसलिए मैं साथी खिलाड़ियों के साथ होटल में ही रहना पसंद करता हूं।
स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में चार मैचों में 69 रन बनाए हैं। स्टोक्स विश्व कप के लिए इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं। (भाषा)