नर्वस नाइंटीज के शिकार शॉ, दिल्ली ने सुपर ओवर में केकेआर को हराया

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (00:05 IST)
नई दिल्ली। नाटकीयता और रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे मुकाबले में पृथ्वी शॉ 99 रन पर आउट हो गए लेकिन जीत की दहलीज पर पहुंचकर स्कोर बराबर होने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हरा दिया।
 
 
जीत के लिए 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में 6 रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा। 
 
आखिरी ओवर में दिल्ली को 6 रन चाहिए थे लेकिन पहली गेंद पर हनुमा विहारी ने एक और दूसरी पर कॉलिन इंगराम ने 2 रन बनाए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि चौथी गेंद पर एक रन बना। अगली गेंद पर विहारी ने शुभमान गिल को कैच थमा दिया और आखिरी गेंद पर एक रन दौड़ने के बाद इंगराम रन आउट हो गए।

सुपर ओवर में दिल्ली के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शॉ मिलकर 10 रन बना सके जबकि अय्यर का विकेट भी प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया। केकेआर के लिए ‘हिटमैन’ आंद्रे रसेल और कप्तान दिनेश कार्तिक उतरे लेकिन कागिसो रबाडा को पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद तीसरी गेंद पर रसेल बोल्ड हो गए। कार्तिक और रॉबिन उथप्पा मिलकर टीम को 7 रन तक ही पहुंचा सके।

इससे पहले शॉ का विकेट गिरने पर दिल्ली को नौ गेंद में 12 रन चाहिए थे और उसके छह विकेट बाकी थे। शॉ 55 गेंद में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर फग्युर्सन की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने शॉ का बखूबी साथ निभाते हुए 32 गेंद में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। 
 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद पृथ्वी ने पहले अय्यर और फिर ऋषभ पंत के साथ 54 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया। पंत 18वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर पीयूष चावला को कैच देकर आउट हुए। 
 
इससे पहले आंद्रे रसेल की आतिशी पारी और कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 8 विकेट पर 185 रन बनाए। 
 
केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और 10वें ओवर में उसकी आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी जब स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 61 रन टंगे थे। इसके बाद रसेल और कार्तिक ने पारी को संभाला और सिर्फ 53 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। 
 
शानदार फार्म में चल रहे रसेल ने 11वें ओवर में अमित मिश्रा को छक्का लगाकर हाथ खोले। वहीं संदीप लामिछाने के डाले 12वें ओवर में कार्तिक ने चौका और रसेल ने दो छक्के लगाकर 17 रन लिए। हर्षल पटेल ने पहले तीन ओवर में बीस रन दिए लेकिन उसके आखिरी ओवर में कार्तिक ने चौका और रसेल ने लांग ऑन पर दो छक्के लगाकर 20 रन ले डाले। 
 
रसेल ने कागिसो रबाडा को चौका लगाकर 23 गेंद में दो चौकों और छह चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्हें क्रिस मौरिस ने अपनी आखिरी गेंद पर आउट किया और फाइन लेग में राहुल तेवातिया ने उनका कैच लपका हालांकि वह रबाडा से टकरा भी गए लेकिन गेंद उनके हाथ से नहीं छूटी। 
 
कार्तिक 35 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से अर्द्धशतक पूरा करने के बाद मिश्रा की गेंद पर विकेट के पीछे पंत को कैच दे बैठे। पीयूष चावला ने मिश्रा को छक्का लगाया और 12 रन बनाकर आखिरी गेंद पर रन आउट हुए जबकि कुलदीप यादव 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
इससे पहले फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर केकेआर को पहला झटका चौथे ओवर में संदीप लामिछाने ने दिया जब निखिल नाईक (सात) पगबाधा आउट हो गए। 
 
अनुभवी रॉबिन उथप्पा भी टिककर नहीं खेल सके और छठे ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उथप्पा 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केकेआर ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए और आठवें ओवर की पहली गेंद पर स्कोर चार रन पर 44 रन था। 
 
पहले सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कागिसो रबाडा ने क्रिस लिन को विकेट के पीछे लपकवाया। ऋषभ पंत ने बाए ओर ड्राइव लगाकर यह कैच लपका। इसके दो गेंद बाद फार्म में चल रहे नीतिश राणा भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। पटेल की गेंद पर फाइन लेग बाउंड्री पर रबाडा ने उनका शानदार कैच लपका। 
 
जूनियर विश्व कप स्टार और दिल्ली के शुभमान गिल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह भी टिककर नहीं खेल सके। 10वें ओवर में लामिछाने की गेंद पर तीसरा रन चुराने के प्रयास में वह सीमारेखा के पटेल के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख