चेन्नई के सामने केकेआर की रन मशीन रसेल पर अंकुश लगाने की चुनौती

Webdunia
सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (14:27 IST)
चेन्नई। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका फोकस खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने पर होगा। 
 
बेहतरीन स्पिनरों से सजी दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रसेल निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। दोनों टीमें चार मैच जीत चुकी हैं और शानदार फार्म में हैं। दोनों की नजरें यह मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर जाने पर लगी होंगी।
 
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब को आसानी से हराया, लेकिन दिनेश कार्तिक की टीम के सामने उनकी राह आसान नहीं होगी। केकेआर ने रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स को मात दी। 
 
दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिनर हैं। लिहाजा बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। चेन्नई के पास हरभजनसिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई, वहीं केकेआर के पास कुलदीप यादव, सुनील नारायण और पीयूष चावला हैं जिन्होंने जयपुर में जोस बटलर को खुलकर खेलने नहीं दिया और राजस्थान को 20 ओवर में तीन विकेट पर 139 रन पर रोका। अब देखना यह है कि चेपाक की टर्निंग पिच पर किस टीम के स्पिनर अपना जलवा दिखाते हैं। 
सभी की नजरें बल्लेबाजों पर होगी कि वे स्पिन आक्रमण का सामना कैसे करते हैं। सुपर किंग्स के लिए शानदार फार्म में चल रहे रसेल के बल्ले पर अंकुश लगाने की चुनौती होगी। रसेल इस आईपीएल में शानदार फार्म में हें और चेन्नई को उसकी मांद में खदेड़ने को आतुर होंगे।
 
दूसरी ओर चेन्नई ने चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस को उतारा जिसने 38 गेंद में 54 रन बनाए। धोनी ने आखिरी ओवरों में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। मेजबान टीम को उम्मीद होगी कि कैप्टन कूल एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख