आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (23:05 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल 12 में 'करो या मरो' के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया। डेविड वॉर्नर के 81 रनों की मदद से हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट खोने के बाद 167 रन ही बना सका। मैच के हाईलाइट्‍स...

20 ओवर में पंजाब का स्कोर 167/8
मुरुगन अश्विन 1 और मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का आठवां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान आउट
संदीप शर्मा ने मुजीब उर रहमान (0) को बोल्ड किया 
19.4 ओवर में पंजाब का स्कोर 165/8 

पंजाब का सातवां विकेट गिरा, सिमरन सिंह आउट
संदीप शर्मा ने सिमरन सिंह (16) को LBW आउट किया 
19.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 165/7 

पंजाब का छठा विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
खलील अहमद ने लोकेश राहुल (79) को केन विलियमसन के हाथों कैच आउट किया 
18.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 160/6 

18 ओवर में पंजाब का स्कोर 157/5
सिमरन सिंह 11 और लोकश राहुल 77 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में पंजाब का स्कोर 123/5
सिमरन सिंह 1 और लोकश राहुल 45 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, रविचंद्रन अश्विन आउट
राशिद खान ने रविचंद्रन अश्विन (0) को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट किया 
13 ओवर में पंजाब का स्कोर 107/5 

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट
राशिद खान ने डेविड मिलर (11) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया 
12.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 107/4 

12 ओवर में पंजाब का स्कोर 101/3
डेविड मिलर 5 और लोकश राहुल 39 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट
खलील अहमद ने निकोलस पूरन (21) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट किया 
10.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 96/3 

9 ओवर में पंजाब का स्कोर 71/2
निकोलस पूरन 0 और लोकश राहुल 35 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
राशिद खान ने मयंक अग्रवाल (27) को विजट शंकर के हाथों कैच आउट किया 
8.4  ओवर में पंजाब का स्कोर 71/2 

6 ओवर में पंजाब का स्कोर 44/1
मयंक अग्रवाल 11 और लोकश राहुल 25 रन बनाकर नाबाद 

3 ओवर में पंजाब का स्कोर 21/1
मयंक अग्रवाल 2 और लोकश राहुल 13 रन बनाकर नाबाद 

किंग्स इलेवन पंजाब को बहुत बड़ा झटका
क्रिस गेल केवल 4 रन बनाकर आउट
खलील अहमद की गेंद पर मनीष पांडे ने गेल का कैच लपका
2.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 11/1 
 
हैदराबाद ने पंजाब को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया 
20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 212/6
अभिषेक शर्मा 5 और विजय शंकर 7 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, राशिद खान आउट
अर्शदीप सिंह ने राशिद खान (1) को बोल्ड किया
19.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 202/6 

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
मोहम्मद शमी ने मोहम्मद नबी (20) को बोल्ड किया
18.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 198/5 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, के‍न विलियमसन आउट
मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन (14) को मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट किया
18.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 197/4 

18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 195/3
केन विलियमसन 14 और मोहम्मद नबी 19 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर आउट
रविचंद्रन अश्विन ने डेविड वॉर्नर (81) को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट किया
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 163/3 

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट
रविचंद्रन अश्विन ने मनीष पांडे (36) को सिमरन सिंह के हाथों कैच आउट किया
15.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 160/2 

15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 159/1
डेविड वॉर्नर 80 और मनीष पांडे 36 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 122/1
डेविड वॉर्नर 58 और मनीष पांडे 21 रन बनाकर नाबाद 

आईपीएल में डेविड वॉर्नर का 8वां अर्द्धशतक

9 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 97/1
डेविड वॉर्नर 45 और मनीष पांडे 9 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा आउट
मुरुगन अश्विन ने रिद्धिमान साहा (28) को सिमरन सिंह के हाथों कैच आउट किया
6.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 78/1 

6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 77/0
डेविड वॉर्नर 37 और रिद्धिमान साहा 28 रन बनाकर नाबाद 

3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 35/0
डेविड वॉर्नर 17 और रिद्धिमान साहा 11 

किंग्स इलेवन पंजाब के 11 मैचों में 10 अंक
सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में 10 अंक 
रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे

हैदराबाद की टीम चौथे और पंजाब छठे स्थान पर
दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो का मैच'
जो टीम इस मैच को जीतेगी वह प्लेऑफ का दावा प्रबल करेगी
 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव
अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और संदीप शर्मा प्लेइंग इलेवन में
 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम : के एल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह।
 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और संदीप शर्मा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख