इन तीन युवाओं ने IPL में गेम से बना लिया नेम, जल्द खेलेंगे टीम इंडिया में

Webdunia
बुधवार, 8 मई 2019 (13:35 IST)
नईदिल्ली। आईपीएल का यह संस्करण लगभग पूरा होने को है। इसके ठीक बाद विश्वकप खेला जाना है। टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल की ही देन हैं। आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्होंने इस आईपीएल में अपने गेम से नेम बना लिया है और जल्द नीली जर्सी पहने दिख सकते हैं। (तस्वीर- ट्विटर)
 
शुभमन गिल-  कोलकाता नाइट राईडर्स की ओर से खेले शुभमन गिल वैसे तो भारतीय टीम में 2-3 मैच खेल चुके हैं पर अभी पक्का स्थान नहीं बना पाए हैं। इस आईपीएल में उन्होंने 14 मैचों में 296 रन बनाए। नंबर 4 की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम को भविष्य में शुभमन गिल की सेवाएं मिल सकती हैं। इनकी क्लास इन्हें परिस्थिती के मुताबिक बल्लेबाजी करने में मदद करती है। 
 
नवदीप सैनी - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धारदार गेंदबाज नवदीप सैनी भी भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं। इस सीजन में यह कुल 13 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। इनकी तेज गति इन्हें खास बनाती है। किसी तेज गेंदबाज के चोटिल होने पर यह एक अच्छे प्लान बी का विकल्प हैं। विदेशी पिचों पर यह और घातक साबित हो सकते हैं।  
 
रियान पराग- आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड लगाने वाले रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। रियान पराग ने न केवल 7 मैचों में 160 रन बनाए हैं बल्कि 2 विकेट भी चटकाए हैं। जब राजस्थान के बड़े बड़े नाम फेल हो रहे थे पराग ने ऐसी विषम स्थिती में रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख