Ekana Stadium इकाना स्टेडियम यूं तो Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है और इस नाते किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ उसे समर्थन मिलना बनता है मगर जब मैदान पर Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी मौजूद हों तो क्रिकेट के दीवाने हर सीमा को लांघकर अपने चहेते क्रिकेटर के लिये सब कुछ भूलने को तैयार रहते हैं।
ऐसा ही नजारा बुधवार को अदब के शहर लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच में देखने को मिला। हजारों प्रशंसक धोनी को जी भर कर निहारने की तमन्ना लिये स्टेडियम की ओर खिंचे चले आ रहे थे। धोनी की सात नम्बर की जर्सी के आज विक्रेताओं को मुंह मांगे दाम मिले। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी की सात नम्बर की जर्सी पहने प्रशंसकों से इकाना स्टेडियम आज पटा नजर आया।
क्रिकेट के दीवाने धोनी को देख कर यह भूल चुके थे कि उन्हे अपनी टीम एलएसजी का सपोर्ट करना है। एलएसजी का विकेट गिरने पर मैदान पर सन्नाटा नहीं बल्कि शोर उमड़ घुमड़ रहा था,मानो चेन्नई ही लखनऊ की घरेलू टीम हो। धोनी के समर्थन में दर्शक बड़े बडे पोस्टर बैनर मैदान में लेकर आये थे जिससे स्टेडियम पीले समंदर में तब्दील होता प्रतीत हो रहा था।
आईआईएम लखनऊ की छात्रा प्रीति ने कहा “ धोनी सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक कुशल प्रबंधक और रणनीतिकार है। मैदान पर उसे देखना हमेशा से ही अच्छा लगता है। उस पर उम्र का बिल्कुल ही प्रभाव नहीं दिखता।हम युवाओं के लिये वह प्रेरणाश्रोत है। हम उसे आईपीएल के सीजन दर सीजन मैदान पर देखना पसंद करेंगे। हालांकि यह संभव नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी को एक न एक दिन मैदान से विदाई लेनी पडती है।”