'केएल राहुल का क्या जानबूझकर छोड़ा 2 बार कैच', धीमी पारी के लिए लखनऊ के कप्तान फिर हुए ट्रोल

Webdunia
बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (21:48 IST)
काइल मेयर्स (51) और केएल राहुल (39) की ठोस शुरूआत के बाद निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) के बीच 45 रनों की तेज भागीदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान राजल्स के खिलाफ बुधवार को सात विकेट पर 154 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।सवाई मानसिंह स्टेडियम पर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रायल्स को जीत के लिये निर्धारित 20 ओवर में 7.85 रन प्रति ओवर की गति से 155 रन के लक्ष्य को पाने की चुनौती होगी।

आयुष बडोनी (1),दीपक हुड्डा (2) के संक्षिप्त स्कोर पर पवेलियन लौटने से सकते में आये सुपर जायंट्स को एक बार फिर पूरन और स्टोईनिस ने संजीवनी प्रदान की और दोनो बल्लेबाजों ने ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुये रन गति को सात रन प्रति ओवर से अधिक तक ले जाने में सफलता हासिल की। पारी के आखिरी ओवर में रन गति को बढाने के क्रम में जायंट्स ने तीन खिलाड़ी खोये।

पहले स्टाेईनिस को संदीप शर्मा ने विकेट के पीछे कैच करवा कर पवेलियन पहुंचाया जिसके बाद रन चुराने के चक्कर में पूरन रन आउट हुये। आखिरी गेंद पर युद्धवीर सिंह भी रन आउट करार दिये गये। मेयर्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में चार चौके और तीन छक्के लगा कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी जबकि दूसरे छोर पर राहुल में अपनी 32 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का जमाया। रायल्स के लिये खतरनाक साबित हो रही इस भागीदारी को एडम जम्पा के स्थान पर टीम में लिये गये जेसन होल्डर ने तोड़ा जब उन्होने कप्तान राहुल को लांग आन पर खड़े जोस बटलर के हाथों कैच करवाया। अगले ही ओवर में मेयर्स चतुर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन कर बल्ला टांग कर लौट गये।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख