Chennai Super Kings चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान Mahendra Singh Dhoni महेन्द्र सिंह धोनी ने बुधवार को यहां Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) के मुकाबले में टास जीत कर Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
इकाना स्टेडियम पर बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने के कारण टास में विलंब हुआ। पहले गेंदबाजी के फैसले पर धोनी ने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है। दीपक चाहर को आकाश सिंह के स्थान पर अंतिम एकादश में जगह दी गयी है।
के एल राहुल की चोटिल होने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कृणाल पांड्या को सौंपी गयी है। उन्होने कहा कि राहुल की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर टीम को खलेगी वहीं जयदीप उनादकट भी कंधे की चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उन्होने कहा कि टास जीतने की सूरत में वह पहले बल्लेबाजी का ही चुनाव करते। मनन वोहरा और करन शर्मा को टीम में जगह दी गयी है। टीम आत्मविश्वास से लबरेज है।