मुंबई इंडियन्स ने 215 रनों के लक्ष्य का लगभग मजाक बनाकर रख दिया। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए। लेकिन यह लक्ष्य मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर बना लिया।
सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (41 गेंद, 75 रन) और सूर्यकुमार यादव (31 गेंद, 66 रन) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आतिशबाजी से भरे मुकाबले में बुधवार को पंजाब किंग्स को सात विकेट से मात दी।पंजाब ने लायम लिविंगस्टन (82 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतक और जितेश शर्मा (49 नाबाद) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से मुंबई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा। सूर्यकुमार और किशन के अर्धशतकों ने हालांकि 18.5 ओवर में ही मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
धवन और शॉर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी हुई। धवन 20 गेंद पर पांच चौकों सहित 30 रन बनाकर आउट हो गये, हालांकि मैथ्यू शॉर्ट को तेजी से रन बनाने के लिये संघर्ष करना पड़ा। धवन का विकेट चटकाने वाले पीयूष चावला ने 12वें ओवर में शॉर्ट (26 गेंद, 27 रन) को भी पवेलियन चलता किया।
आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर में मात्र नौ रन देते हुए पंजाब की तूफानी पारी को शांत अंत दिया। आकाश ने अपने तीन ओवर में कुल 37 रन दिये और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। चावला ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाये, जबकि अरशद ने चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की। आर्चर चार ओवर में 56 रन देकर मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में शून्य रन पर आउट हो गए। कैमरन ग्रीन ने 18 गेंद पर चार चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली लेकिन पावरप्ले समाप्त होते ही नेथन एलिस ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।
मुंबई तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। इससे पहले कि पंजाब के स्पिनर मुंबई पर हावी होते, किशन और सूर्यकुमार ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूर्यकुमार ने नौंवे ओवर में राहुल चाहर को चौका जड़कर 10 रन जोड़े, जबकि किशन ने 10वें ओवर में हरप्रीत बराड़ को एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार ने भी 13वें ओवर में सैम करन के खिलाफ 16 रन बटोरकर 23 गेंद में पचासा जड़ा।
सूर्यकुमार ने अपनी आतिशी पारी में 31 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 66 रन बनाए। उनकी इस पारी के खत्म होने तक मुंबई को 29 गेंद में सिर्फ 45 रन की जरूरत थी। किशन भी 41 गेंद पर सात चौकों और चार छक्कों के साथ 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हालांकि उनके और सूर्यकुमार के बीच 55 गेंद पर हुई 116 रन की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया।
नए बल्लेबाजों के क्रीज पर आने के बाद मुंबई को 23 गेंद पर 37 रन की जरूरत थी। डेविड और तिलक ने यह 37 रन बनाने के लिए मात्र 16 गेंदें लीं। डेविड 10 गेंद पर 19 रन बनाकर जबकि तिलक 10 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे।