19 गेंदो में 62 रन बनाकर निकोलस पूरन ने निकाला बैंगलोर के गेंदबाजों का चूरन

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (00:13 IST)
बेंगलुरू:निकोलस पूरन के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल के बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरी गेंद पर एक विकेट से हरा दिया।

कप्तान फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाये। जवाब में पूरन और स्टोइनिस ने लखनऊ की यादगार जीत की नींव रखी । पूरन ने इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक महज 15 गेंदों में जड़ डाला।

स्टोइनिस को शर्मा ने डीप प्वाइंट पर अहमद के हाथों लपकवाया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 20 गेंद में 18 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे।उधर पूरन ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाये। उन्होंने अकेले दम पर ही मैच का पासा पलट डाला।

इससे पहले आरसीबी के लिये धीमी शुरूआत के बाद कोहली ने दूसरे ओवर में आवेश खान को एक छक्का और एक चौका लगाकर रनगति को बढाया। आवेश के अगले ओवर में कोहली ने तीन चौके जड़े । इसके अगले ओवर में उन्होंने कृणाल पंड्या को छक्का लगाया।

कोहली ने मार्क वुड को सिर के ऊपर से चौका लगाया और फिर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। उन्होंने नौवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कोहली के सहायक की भूमिका निभाते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी। कोहली 12वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर स्क्वेयर लेग में मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर लौटे।

डुप्लेसी को जमने में समय लगा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही मिश्रा को चौका और छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये । उन्होंने 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली।डुप्लेसी ने बिश्नोई को 15वें ओवर में तीन छक्के जड़े । उन्होंने वुड को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों पर चौकों छक्कों की बौछार करके 23 रन लिये।मैक्सवेल ने आवेश को लगातार दो छक्के जड़कर सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दोनों की शतकीय साझेदारी सिर्फ 44 गेंद में पूरी हो गई । मैक्सवेल 19वें ओवर में वुड की गेंद पर आउट हुए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख