Mumbai Indians मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंद में 129 रन बनाने वाले Shubhman Gill शुभमन गिल की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की है और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि टी20 प्रारूप में विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट्स खेलने की गिल की काबिलियत के कारण यह पारी याद रखी जायेगी।
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा , गिल की यह पारी बरसों तक याद रहेगी । इसमें उन्होंने मुंबई के प्रमुख गेंदबाजों को निशाना बनाकर विरोधी कप्तान रोहित शर्मा को रणनीति बदलने के लिये मजबूर किया।
उन्होंने कहा , ये दोनों अलग अलग पीढी के बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों के बल्लों से रन खूब निकले हैं। यह साफ सोच और बेसिक्स सही रखने से ही होता है।पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा , बरसों बाद जब आप मुड़कर देखोगे तो यह पारी याद रहेगी। आईपीएल क्वालीफायर मैचों के इतिहास में यह पारी यादगार हो गई है।