मुंबई के कोच कीरन पोलार्ड 2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और इस टीम को पांच बार चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 171 पारियों में 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाने वाले पोलार्ड ने मुंबई के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थीं, लेकिन 2022 में उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई। आईपीएल 2022 मुंबई में बतौर खिलाड़ी पोलार्ड का आखिरी सीजन साबित हुआ, हालांकि टीम को टिम डेविड के रूप में एक नया फिनिशर मिल गया है।
जायसवाल की शानदार पारी से राजस्थान रॉयल्स में सात विकेट पर 212 रन बनाए लेकिन मुंबई ने टिम डेविड की 14 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने जेसन होल्डर पर लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि वह टीम को इस तरह से जीत दिलाने के लिए आतुर थे।मुंबई को 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी और डेविड ने तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर मुंबई को जीत दिलाई।मुंबई आईपीएल के इतिहास में वानखेड़े स्टेडियम पर 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गयी।
डेविड ने अपनी पारी पर कहा, “हां, हमें इस जीत की जरूरत थी। स्टेडियम में प्रशंसक हमें जीतते हुए देखना चाह रहे थे । इसलिए, जब हम वानखेड़े में उतरते हैं और जीतते हैं उससे बेहतर कोई एहसास नहीं होता है। हमने शायद पिछले कुछ मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है। यह हमारी टीम के भी पता था और इसलिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिया, यह हमारे लिये शानदार है और अपनी टीम को उत्साहित देखना वास्तव में अच्छा लगता है।”
उन्होंने कहा, “आज इस मैदान में बल्लेबाजी करना काफी अच्छा था। उनके गेंदबाजों के लिये (ओस के कारण) गेंदबाजी करना कठिन हो गया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं कुछ समय से ऐसा कुछ करना चाहता था और टीम को जीत दिलाने के लिए काफी उत्सुक था। इसलिए मैच के बाद अब मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।”
टिम डेविड फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण आकर्षण के पात्र बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की संयुक्त राष्ट्रीयता रखने वाले टिम डेविड सिंगापुर के लिये 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, और वह टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण कर चुके हैं।
डेविड ने पिछले दो सालों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में 86 टी20 मैच खेलते हुए 168.40 की स्ट्राइक रेट से 1,874 रन बनाये हैं। आंकड़ों बताते हैं कि डेविड औसतन हर 4.5 गेंदों पर एक चौका या छक्का जड़ते हैं, और 16 से 20 ओवर के बीच उनका स्ट्राइक रेट 204.8 का हो जाता है।
मुंबई इंडियन्स ने खरीदा था 8.25 करोड़ में
डेविड के माता-पिता ऑस्ट्रेलियाई हैं लेकिन उनका जन्म सिंगापुर में हुआ था। जब वह दो वर्ष के थे तब उनके माता-पिता पर्थ में बस गए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने डेविड को इस साल के शुरू में 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
डेविड में पोलार्ड की जगह लेने की क्षमता है : रोहित
मुंबई इंडियन्स के लिये पूर्व विस्फोटक हरफनमौला कीरन पोलार्ड की कमी पूरी करना भले ही मुश्किल काम है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टिम डेविड ऐसा करने की क्षमता रखते हैं।
रोहित ने मैच के बाद कहा, “देखिए, पोलार्ड की जगह लेना बड़ी बात है। जाहिर है, पोली ने इतने सालों तक इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके प्रदर्शन से हमने कई चैंपियनशिप जीती हैं। टिम के पास भी बहुत क्षमता है, जैसा कि आपने आज देखा। उसके पास ताकत है जो मैच के अंतिम क्षणों में मददगार हो सकती है। जब आपके पास उस तरह की शक्ति होती है तो गेंदबाजों के लिये सामना करना मुश्किल हो जाता है जो अच्छी बात है।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड टिम इस फ्रेंचाइजी में रिटायर हो चुके कीरोन पोलार्ड की कमी पूरी कर सकते हैं।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, "टिम डेविड ने जो धैर्य दिखाया वह लाजवाब था। उन्हें पोलार्ड के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था और उन्होंने वह कर दिखाया। उनका मैच जिताऊ प्रदर्शन उन्हें औरों से बेहतर बनाता है।"