IPL 2024 में 2 साल पुराना काम करने जा रहे हैं धोनी, रायूडू ने खोला राज

WD Sports Desk
शनिवार, 16 मार्च 2024 (12:40 IST)
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शुक्रवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी इंपैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करके आईपीएल के आगामी सत्र के दौरान बीच के ओवरों में कप्तानी किसी और को सौंप सकते हैं ताकि भावी कप्तान तैयार किया जा सके।

सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने ।उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया।

पिछले साल क्रिकेट के तमाम प्रारूपों को अलविदा कह चुके स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम से कहा ,‘‘ इंपैक्ट प्लेयर नियम के जरिये धोनी बीच के ओवरों में किसी और को कप्तानी सौंप सकते हैं। यह साल सीएसके के लिये बदलाव वाला हो सकता है । अगर यह उनका आखिरी साल है , अगर वह कुछ साल और खेलते हैं तो वह कप्तान होंगे। मैं चाहूंगा कि वही कप्तान रहें।’’धोनी ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में संकेत दिया था कि इस साल आईपीएल में वह नयी भूमिका में होंगे।

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 15 साल के आईपीएल करियर में 38.79 औसत से 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं ।जिसमे उनके 24 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि उनका बल्ला पिछले कुछ सालों से धीमा होता जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 26 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए थे।CSK vs RCB के बीच मैच के साथ आईपीएल का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख