RR के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने बताया रियान T20 World Cup में शामिल होने के हकदार हैं या नहीं

WD Sports Desk
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024 (15:31 IST)
GT vs RR, Kumar Sangakkar on Riyan Parag :  राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा (Kumar Sagakkara) ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उसकी काबिलियत हर कोई देख सकता है लेकिन यह नहीं कह सके कि यह युवा भारतीय T20 World Cup की टीम में जगह हासिल करने का हकदार है।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सत्र में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 22 वर्षीय पराग सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) से पीछे हैं, उन्होंने 261 रन बनाए हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 84 रन रहा।
 
हालांकि बीती रात पराग की 48 गेंद में 76 रन की पारी बेकार चली गई क्योंकि Gujarat Titans ने 196 रन का लक्ष्य अंतिम गेंद में हासिल कर Rajasthan Royals की लगातार चार मैच से चली आ रही जीत की लय तोड़ दी।

ALSO READ: Rashid Khan ने दी राजस्थान रॉयल्स को ईदी, नहीं भूल पाएगा इस अफगान जलेबी को राजस्थान जल्द
<

RR vs GT : Riyan Parag के 76 और कप्तान Sanju Samson की 68 रनों की पारी की मदद से Rajastan Royals ने Gujarat Titans के खिलाफ बनाए 196 रन #GTvsRR #RRvsGT #riyanparag #sanjusamson #RajasthanRoyals #gujarattitans #ShubmanGill #TATAIPL2024 #IPLUpdate #CricketLover #cricket pic.twitter.com/63GAZ8TmVw

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 10, 2024 >
यह पूछने पर कि क्या असम का यह क्रिकेटर इस साल West Indies और USA में होने वाले T20 World Cup के लिए भारतीय टीम में जगह की दौड़ में शामिल हो सकता है तो संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई उसकी काबिलियत देख सकता है। मुझे लगता है कि रियान के लिए राजस्थान की टीम और इस सत्र पर ध्यान लगाना अहम है क्योंकि टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार इसके बाद ही होगा। ’’
 
संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपको भविष्य के बारे में ज्यादा आगे नहीं देखना चाहिए। जब तक वह कड़ी मेहनत कर रहता है, अच्छी बल्लेबाजी करता है, संयोजित रहता है और अच्छा प्रदर्शन करता रहता है तो सारी अच्छी चीजें होती रहेंगी। ’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख