IPL 2024 CSK vs GT शिवम दुबे 51 रनों की अर्धशतकीय तथा रचिन और ऋतुराज की 46-46 रनों की शानदार आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है।
समीर रिजवी छह गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुये। डैरिल मिचेल आखिरी गेंद पर 24 रन बनाकर रनआउट हुये। वहीं रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया।गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान को दो विकेट मिले। साई किशोर, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन ने एक-एक बल्लेबाज का आउट किया।(एजेंसी)