रिटर्न दाखिल करने के लिए : आयकर रिटर्न अब अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं कर सकेंगे। यह नया नियम 1 जुलाई से लागू होगा। इस बार आयकर रिटर्न फाइल करने में उन लोगों को दिक्कत का सामना करना होगा, जिनके पास पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है। 31 जुलाई तक टैक्स जमा करना होता है और यह नियम 1 जुलाई से ही लागू हो जाएगा।
पीएफ निकासी के लिए : ईपीएफ निकासी सरकार ने प्रोविडेंट फंड निकालने के लिए भी आधार कार्ड को जरूरी कर दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो सरकार उसके सारे बेनेफिट को खत्म कर सकती है। हालांकि, ईपीएफओ ने पेंशन अकाउंट से बिना आधार नंबर के ही पैसे निकालने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आधार कार्ड न होने से काफी परेशानियां हो सकती हैं।
नहीं बुक कर सकेंगे ऑनलाइन रेलवे टिकट : रेलवे का ऑनलाइन टिकट रेलवे ने ऑनलाइन टिकट के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। यानी बिना आधार कार्ड के आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। हालांकि, सिनियर सिटीजन को इसमें छूट दी गई है। यानी जब आप ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक करेंगे उसी वक्त आपको आधार कार्ड का सही नंबर देना अनिवार्य होगा, वरना टिकट बुक नहीं हो सकेगी।