इस चरण में उत्तरप्रदेश के 5 जिलों लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर से शुरुआत की जा रही है। शीघ्र ही यह सेवा प्रदेश के सभी जिलों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसकी शुरुआत करने वालों का दावा है कि देश की यह पहली डिजिटल ऑडियो समाचार सेवा है।
खराब नेटवर्क होने के बावजूद 'खबरी' पर ऑफलाइन मोड में भी समाचार सुन सकते हैं, साथ ही एक क्लिक में अपनी रुचि के सारे समाचार सुन सकते हैं। एप्लीकेशन में राशिफल, बॉलीवुड गॉसिप इत्यादि भी सुन सकते हैं। 'खबरी' की न्यूज ट्रैक एवं कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार स्रोतों के साथ पार्टनरशिप है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्टार्टअप इंडिया कैम्पेन' से प्रभावित होकर इसकी शुरुआत तीन युवकों पुलकित शर्मा, अंकित राय और संदीप सिंह ने की। (वार्ता)