Google पर फ्रांस में 500 मिलियन यूरो (करीब 4,400 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। Google को कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके चलते कंपनी पर 500 मिलियन यूरो का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। Google को इन दिनों कई देशों में कोर्ट केस का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों के मुताबिक फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने Alphabet ओन्ड कंपनी पर Google को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को न मानने का दोषी माना है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल के लिए Google को मुआवजा देना है।
इस मामले में Google को 2 माह का समय दिया गया है। कंपनी को 2 महीने के भीतर एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।