Google Play Store ने ऐसी 136 एप्स का पता लगाया है, जो खतरनाक हैं और उनको बैन कर दिया है। अगर आपके स्मार्टफोन्स में भी ये एप्स हैं, तो तुरंत उन्हें डिलीट करें।
खतरनाक बात यह है कि ये ऐप्स शायद आपके फोन में हैं और आपके पैसे चुरा सकते हैं। शिकायत होने के बाद कार्रवाई की गई और Google ने सभी 136 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया।