भारतीय सेना की चेतावनी, आपके व्हाट्‍सएप पर चीन की नजर (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (16:53 IST)
अगर व्हाट्‍सएप का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। भारतीय सेना ने भारतीय यूजर्स को आगाह करते हुए एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि चीनी हैकर भारतीय यूजर्स के व्हाट्‍सएप अकाउंड हैक कर रहे हैं।


सेना ने लोगों को चेताया है कि वे सोशल मैसेंजर ऐप्स को सावधानी और सुरक्षित तरीके से प्रयोग करें। करीब 4 महीने पहले सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तैनात सैनिकों को व्हाट्‍सएप समेत कई 'खतरनाक' एप्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी थी।

<

सजग रहे,सतर्क रहें,सुरक्षित रहें।#भारतीयसेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध एकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, उनके लिए जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप एकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें। @DefenceMinIndia @PIB_India pic.twitter.com/YQbdVFsmWe

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) March 18, 2018 >भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल अडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस (ADGPI) से किए गए इस ट्‍वीट में सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस ट्वीट में रक्षा मंत्रालय को भी टैग किया गया है। भारतीय सेना ने ट्वीट किया, 'सजग रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीय सेना सोशल मीडिया के उचित एवं नियमबद्ध अकाउंट को प्रोत्साहित करता है।


हैकिंग जोरो पर है, यह उनके लिए है जो असावधान हैं।  ADGPI ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। इसमें बताया गया है कि 'चीन आपकी डिजिटल दुनिया में घुसपैठ के लिए हर तरह के प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर रहा है। विडियो में कहा गया है कि व्हाट्‍सएप ग्रुप से चुराई गई सूचनाएं चीन के हैकर्स के पास पहुंच रही हैं। व्हाट्‍सएप ग्रुप आपके सिस्टम में सेंध लगाने और हैकिंग का एक नया औजार है।

+86 से शुरू होने वाले चीनी नंबर आपके ग्रुप में घुसपैठ के बाद सभी डेटा को चुराना शुरू कर देते हैं। सेना ने यूजर्स को सावधान रहने के साथ अपील है कि कि वे अपने ग्रुप की नियमित तौर पर जांच करते रहें कि कहीं +86 से शुरू होने वाला कोई नंबर आपके ग्रुप में शामिल तो नहीं है। वीडियो में यह भी समझाइश दी गई है कि अगर आप सिम कार्ड बदलते हैं तो उसे पूरी तरह नष्ट कर दें। तो अगर आप भी सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय रहते हैं तो सावधानी की आवश्यकता है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख