वाशिंगटन ने ‘वन चाइना’ नीति के समर्थन में बीजिंग के पक्ष में वर्ष 1979 में ताइवान के साथ अपने औपचारिक राजनयिक रिश्ते खत्म कर लिए थे। हालांकि ताइवान के साथ उसके व्यापारिक संबंध बने रहे, उसे अमेरिका हथियार बेचता रहा। इस पर चीन को आपत्ति रही। चीन ताइवान से एकीकरण चाहता है।