क्‍या Google आपकी बातें सुन और रिकॉर्ड कर रहा है, फोन की इस सेटिंग से आएगा समझ?

Webdunia
शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (13:19 IST)
Google privacy :  इन दिनों एक बात बहुत सुनने को मिल रही है। वो यह कि गूगल हमारी सारी बातें सुन रहा और रिकॉर्ड कर रहा है। क्‍या इस बात में कोई सचाई है कि ऐसा हो रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि गूगल लोगों की बातें भी रिकॉर्ड कर रहा है।

हालांकि जहां हर डिवाइस में एक माइक्रोफोन मौजूद है ऐसे में ये कहना बेहद मुश्किल है कि सिर्फ गूगल ही हमारी बात सुन रहा है, हो सकता है कि दूसरे एप्‍प या डिवाइस के माइक्रोफोन भी यह काम कर रहा हो।

बता दें कि गूगल और दूसरे ऑनलाइन सर्विस देने वाले प्लेटफार्म प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड सर्विस को फॉलो करते हैं, जिसमें आपकी प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है। बावजूद इसके अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं आपकी बात तो कोई नहीं सुन रहा तो आप प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर इस ट्रैकिंग को भी बंद कर सकते हैं।

कैसे बदल सकते हैं सेटिंग?
Google ऐप के लिए माइक्रोफ़ोन एक्सेस कैसे करें बंद?
अपने फोन पर सेटिंग्स में जाकर ऐप्स और नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
यहां से उन सभी ऐप्स का माइक्रोफोन एक्सेस बंद करें।
लिस्ट में आपको Google भी दिखाई देगा इसे चुनें।
परमिशन सेक्शन पर टैप करें और माइक्रोफोन ऑप्शन सेलेक्ट करें।
इसके बाद यहां से Deny या Don’t Allow पर टैप करें।
इतना करते ही आपके फोन के Google ऐप का माइक्रोफोन एक्सेस बंद हो जाएगा।
हालांकि इसे Deny करने के बाद आपका Hey Google वेक अप ऑप्शन भी बंद हो जाएगा।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख