जटिल मैलवेयर की मदद से स्मार्टफोन और यूजर डेटा को हानि पहुंचाने वाले एप्स को हटाने के लिए गूगल ने पिछले महीनों में कई बड़े प्रयास किए। लेकिन, फिर भी इन एप्स को यूजर्स ने 3 लाख से ज्यादा बाद डाउनलोड किया। Google Play Store ने हाल ही में 50 खतरनाक एप्स को बैन किया है। अगर आपके फोन में अभी भी ये एप्स मौजूद हैं, तो आप भी इन्हे तुरंत डिलीट कीजिए।
Google के रिसर्चरों ने गूगल को जानकारी भेजी कि ये एप्स यूजर्स को प्राइवेसी और उनके स्मार्टफोन को हानि पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसके बाद Google ने तुरंत ऐसे एप्स को बैन कर दिया है।
इन सभी एप्स में बेहद खतरनाक 'जोकर मैलवेयर' है। ये लोकप्रिय ऍप्लिकेशन्स को अपना शिकार बनाता है और यूजर के फोन में प्रवेश कर जाता है, जिसके बाद इन ऐप्स पर आने वाले विज्ञापनों पर ऑटोमेटिकली क्लिक होने लग जाते हैं। इसकी सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि यह गुप्त रूप से आपके OTP भी पढ़ सकता है। ऐसे में इसे ऑपरेट करने वाला आसानी से आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेगा।
जोकर के अलावा एक और मैलवेयर है, जो इन ऍप्लिकेशन्स में घुसकर आपका डेटा चोरी कर सकता है। इस मैलवेयर को फेसस्टीलर कहा जाता है। ऐप्स के जरिए फेसबुक अकाउंट में घुसकर फेसस्टीलर आपका प्रोफाइल डेटा, क्रेडिट कार्ड की जानकारी, बातचीत, सर्च हिस्ट्री और आपके ऑनलाइन वॉलेट का पासवर्ड भी चोरी कर सकता है।
Google Play Store द्वारा बैन किए गए 50 ऐप्स की सूची: