मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क हुए गरीब! डोनाल्ड ट्रंप का हुलिया देख आ जाएगी दया

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (18:45 IST)
दुनिया के सबसे अमीर लोग अगर गरीब हो जाएं तो ऐसा होगा उनका हुलिया कल्पना कीजिए दुनिया के सबसे अमीर लोग अचानक से गरीब हो जाएंगे तो कैसा होगा उनका हुलिया। सोशल मीडिया पर हाल में ही एक आर्टिस्ट ने AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इनकी काल्पनिक तस्‍वीरें बनाई हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तहलका मचा रही हैं।  इन अरबपतियों को आर्टिस्ट ने गरीब दिखाने के लिए किसी को कूबड़ तो किसी को दुबला-पतला बनाया है।
 
इन तस्वीरों को AI बॉट्स की कैपेबिलिटी को दिखाने के लिए बनाया गया है। किसी भी प्रकार का व्यंग्य करने के लिए इन्हें नहीं बनाया गया है।
 
इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स अलग-अगल तरह एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एलन मस्क अभी भी सबसे अमीर लग रहा है। ट्रंप की हालत देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्‍स भी किए हैं। ट्रंप की हालत देखकर यूजर्स अफसोस जता रहे हैं। 
 
इन अरबपतियों की बनाई तस्वीर : आर्टिस्ट ने अपनी काल्पनिक शक्तियों से एलन मस्क, बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट, वॉरेन बफेट, मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपतियों को गरीब बस्ती में रहते हुए दिखाया है। इन लोगों को फटे-पुराने कपड़ों में देख हैरानी हो रही है। photo courtesy : instagram

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख