Digambar Jain Samaj : वर्ष 2024 में 06 सितंबर 2024, शुक्रवार को रोटतीज या चौबीसी व्रत मनाया जा रहा है। यह व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है, तथा हिन्दू धर्मानुसार इस दिन हरतालिका तीज पर्व मनाया जाता है। जैन धर्म में रोट तीज व्रत का बहुत महत्व है। यह व्रत करने से मानसिक शांति मिलती है।
आइए जानें रोट तीज व्रत कब और कितने समय तक करें, व्रत का महत्व एवं पूजन विधि...
रोट तीज व्रत :
व्रतारंभ तिथि- भाद्रपद शुक्ल तृतीया
व्रतावधि- चौबीस वर्ष, बारह वर्ष या तीन वर्ष
व्रत विधि- उपवास या रस त्यागपूर्वक एकाशन शक्तिनुसार
* रोट तीज व्रत मानसिक शांति के प्रबल निमित्त हैं।
* व्रत मोक्ष महल की सीढ़ी है।
* व्रत मन-वचन-काय की पवित्रता के साक्षात कारण हैं।
* व्रत ही शाश्वत लक्ष्य की कुंजी है।
* व्रत मानव पर्याय के लिए उपहार हैं।
* परिणाम विशुद्धि व्रताचरण से ही संभव है।
* व्रतों के पूर्ण फल सम्यक् विधि से ही प्राप्त होता है, मात्र उपवास (लंघन) से नहीं।
* व्रतों के बिना मानव जीवन अधूरा है।
* व्रत साधना है, मनौती नहीं।
* व्रतों के प्रति अरुचि/ प्रमाद/ अवमानना का भाव नहीं करना चाहिए।
कैसे करें पूजा : आज दिगंबर जैन धर्मावलंबियों का श्री चौवीसी रोट तीज व्रत या रोट तीज पर्व है। इस अवसर पर दिगंबर जैन मंदिरों में 24 तीर्थंकरों की पूजा-अर्चना की जाएगी। चौबीसी का पूजा विधान किया जाएगा। इस दिन जैन धर्म की महिलाएं रोट तीज का उपवास रखकर दिनभर पूजा-अर्चना करेंगी। इस पर्व पर जैन मंदिरों में रोट, घी, खीर, तुरई की सब्जी/रायता समेत कई पकवान बनाकर चढ़ाएं जाएंगे। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है रोट तीज व्रत का पूजन पाठ...
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।