जम्मू। राजौरी में पिछले 24 घंटों से चल रही मुठभेड़ में 1 और जवान की मौत होने से शहीद होने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 5 हो गया है। इनमें 2 फौजी अफसर भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है और आज 1 और जवान ने शहादत दी है जबकि 1 अन्य घायल हो गया।
2 अधिकारी और 2 जवान शहीद : इससे पहले बुधवार से शुरू हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में अभी तक सेना के 2 अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के लिए राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
इससे पहले बुधवार को मुठभेड़ में 2 अधिकारियों और 2 जवानों सहित 4 सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 2 जवान घायल हो गए। नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया।
इस बीच अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर दुर्घटनावश राइफल से गोली चलने से 1 सैनिक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मेंढर सेक्टर में फगवारी गली में बाड़ के पास एक दुर्घटनावश बंदूक की गोली जोधपुर के राइफलमैन मधु सिंह को लग गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।