Bharat Jodo Yatra: 19 जनवरी को होगा प्रवेश जम्मू-कश्मीर में, 30 को श्रीनगर में समापन

सुरेश एस डुग्गर

सोमवार, 16 जनवरी 2023 (19:01 IST)
जम्मू। डांगरी नरसंहार के उपरांत खौफजदा माहौल के बावजूद कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' इस महीने की 19 तारीख को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और इसका समापन श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा। प्रदेश सरकार ने यात्रा को पूरी सुरक्षा मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। 'भारत जोड़ो यात्रा' का कार्यक्रम अब पूरी तरह तय हो चुका है।
 
अब कठुआ जिले में राहुल गांधी 2 दिन नहीं, 3 दिन रुकेंगे। 1 दिन कठुआ में और 2 दिन चड़वाल में रुकेंगे। इससे पहले उनका कठुआ जिले में 2 दिन ही रुकने का कार्यक्रम था लेकिन पार्टी ने उन्हें 1 दिन कठुआ में विश्राम के लिए दिया है। इस यात्रा की तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।
 
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मीडिया से बात करते हुए भी कहा कि हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करेंगे। उनका कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है। इनमें से कितनी पार्टी आएंगी, यह हमें नहीं पता। 
 
यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा। उन्होंने बताया कि बताया कि 19 जनवरी को गांधी पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे। स्वागत करने के लिए वहां ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। पूर्व कांग्रेस प्रमुख लखनपुर से कठुआ पैदल चलेंगे। जम्मू-कश्मीर के जिन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार किया है और यात्रा में शामिल होंगे, वे हैं (नेकां के) फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, (पीडीपी प्रमुख) महबूबा मुफ्ती शामिल होंगी।
 
शिवसेना खासदार नेता एवं सांसद संजय राऊत 19 जनवरी को 3 दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे। इस दौरान कश्मीर में कार्यरत कश्मीरी हिन्दुओं के धरने तथा 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के साथ पीओजेके एवं सिख प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिसकी जानकारी पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने दी।
 
जम्मू में प्रवेश करने पर शिवसेना ठाकरे 'भारत जोड़ो यात्रा' को पूरा साथ मिलेगा। जम्मू और उधमपुर में शिव सैनिक 'भारत जोड़ो यात्रा' का स्वागत करेंगे और यात्रा में शामिल होंगे। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि पार्टी हाईकमान एवं राष्ट्रीय सचिव व सांसद अनिल देसाई के निर्देश पर 'भारत जोड़ो यात्रा' का मंदिरों के शहर जम्मू में प्रवेश करने पर शिवसेना जम्मू-कश्मीर ईकाई स्वागत करेगी और यात्रा में शामिल होगी।
 
8 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद हड़कंप :  नियति सच में इतनी क्रूर हो सकती है, कोई सोच भी नहीं सकता। 50 साल के बेटे की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत को 80 साल की मां सहन नहीं कर पाई तो 1 घंटे के बाद उसने भी प्राण त्याग दिए। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में कुछ घंटों के अंतराल में अपने परिवार के 2 सदस्यों की मौत देखने वाले एक परिवार में निराशा का माहौल है।
 
कश्मीर में पिछले 36 घंटों में 8 लोगों की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौतों के बाद हड़कंप भी मचा हुआ है। 
बांडीपोरा के कोनन इलाके में रविवार रात एक महिला के बेटे को दिल का दौरा पड़ने के बमुश्किल 1 घंटे बाद मौत हो गई।
 
मिलने वाली खबरें कहती हैं कि बांडीपोरा के कोनन गांव निवासी गुलाम कादिर भट के पुत्र मोहम्मद शाबान नाम के 50 वर्षीय व्यक्ति को रविवार रात को दिल का दौरा पड़ा। बाद में उन्हें बांडीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
जब शाबान का शव घर पहुंचा तो उसकी मां की पहचान बोखती बेगम के रूप में हुई। मृतक की मां को भारी कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसके बाद उसे भी डीएच बांडीपोरा में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसे भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
 
दरअसल, इस बार कश्मीर में भयानक सर्दी लोगों पर भारी पड़ रही है। डॉक्टरों ने लोगों को सर्दी से बचाव करने तथा आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है। जानकारी के लिए यही कारण है कि पिछले 36 घंटों के दौरान कश्मीर घाटी में कार्डियक अरेस्ट से कम से कम 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले में 1 महिला और 1 सरकारी शिक्षक सहित 2 की हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी। चेरसू अवंतीपोरा में 1 युवती की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
 
शनिवार को अनंतनाग के ऐशमुकम के रहने वाले नजीर अहमद शाह की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। शनिवार को ही पुलवामा के पुचल इलाके में दिल का दौरा पड़ने से एक और 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 
उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। शोपियां के सुगन इलाके में शनिवार को 12वीं के 1 छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी