जम्मू। इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आज सोमवार से देशभर में पंजीकरण आरंभ हो गया है। अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। इस साल बोर्ड को उम्मीद है यात्रा में 10 लाख के करीब श्रद्धालु शामिल होंगें। इस वर्ष पंजीकरण में एक नई सुविधा आधार कार्ड आधारित पंजीकरण है जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जा रहा है।
542 बैंक शाखाओं में होगा पंजीकरण : देशभर में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), जेके बैंक और येस बैंक की 542 शाखाओं में अग्रिम यात्री पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। जम्मू-कश्मीर में पीएनबी की 6 शाखाओं और जम्मू-कश्मीर बैंक की 10 शाखाओं में अग्रिम पंजीकरण की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाई गई है। इस बार 62 दिन की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त तक चलेगी जबकि जम्मू से पहला जत्था 30 जून को रवाना किया जाएगा। ऐसे में यात्रा के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर होगा पंजीकरण : अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यात्रा के श्रद्धालु अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं जिसे आज से शुरू कर दिया गया है। 5 से ज्यादा लेकिन अधिकतम 50 व्यक्ति समूह पंजीकरण के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल और रजिस्ट्रेशन के लिए कई जरूरी डॉक्यूमेंट भी देने होंगे। डॉक्यूमेंट न सब्मिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।
ये दस्तावेज लगेंगे पंजीकरण में : अमरनाथ की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी देनी होगी। साथ ही यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होगा। यह यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रास्तों से होगी। रोजाना 10 हजार श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए भेजा जाएगा वहीं हेलिकॉप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग होगी। श्राइन बोर्ड ने इस बार बालटाल से दोमेल तक 2.75 किलोमीटर यात्रा में नि:शुल्क बैटरी कार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही है।
इनको नहीं होगी यात्रा की अनुमति : अमरनाथ यात्रा के लिए 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा पर जाने से मनाही है। 6 माह से अधिक गर्भवती महिलाएं भी यात्रा में भाग नहीं ले पाएंगी। अमरनाथ यात्रा के लिए समूह पंजीकरण की सुविधा का लाभ भी श्रद्धालु उठा सकते हैं। समूह पंजीकरण भी अन्य पंजीकरण की प्रक्रिया के साथ आज से शुरू हो गया है। 5 या 5 से अधिक श्रद्धालुओं को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड से संपर्क करना होगा। इसके लिए आवेदन करते समय समूह के प्रमुख व्यक्ति को आवश्यक दस्तावेज भेजने होंगे।
दोनों मार्गों से एकसाथ शुरू होगी यात्रा : इस बार अमरनाथ यात्रा दोनों मार्गों से एकसाथ शुरू होगी यानी अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से। खास बात यह है कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) दुनियाभर के भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती (प्रार्थना) का सीधा प्रसारण भी करेगा।
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और सर्विस प्रोवाइडरों को प्रशासन की ओर से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं व सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही गई है। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले सभी टेलीकॉम सेवाओं को शुरू करवाने की बात कही गई है। इस यात्रा के दौरान मौसम और कई अन्य ऑनलाइन सेवाओं को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्घ्ध करवाया जा रहा है। यात्री इन सभी सुवघ्धिाओं का लाभ अमरनाथ यात्रा के ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे!