सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुंछ में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Webdunia
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (08:43 IST)
जम्मू। भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की एक कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है।
 
जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बुधवार तड़के कहा कि 12-13 जुलाई की मध्यरात्रि के दौरान पुंछ सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई। घुसपैठ की कोशिश को सीमा पर सतर्क हमारे सैनिकों ने नाकाम कर दिया।
 
पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि एक जवान शहीद हो गया।
 
पुंछ जिले में जारी अमरनाथ यात्रा और इसी महीने से शुरू हो रहे आगामी बुद्ध अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सेना और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख