भारत में निवेश की इच्छुक है हिताची

शनिवार, 25 अगस्त 2007 (20:27 IST)
अमेरिका के साथ भारत के असैन्य परमाणु ऊर्जा करार को लेकर राजनीतिक हलकों में चल रही बहस के बीच जापानी कंपनियों ने भारतीय परमाणु बिजली संयंत्रों के निवेश में दिलचस्पी दिखाई है।

जापानी कंपनी हिताची के प्रेसीडेंट एवं मुख्य कार्याधिकारी काजुओ फुरूकावा ने कहा है परमाणु बिजली उत्पादन में सक्रिय जापानी कंपनियाँ भारत-अमेरिका परमाणु करार के नतीजों का इंतजार कर रही हैं। एक बार इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय आम सहमति बन जाए तो हिताची समूह संभवत: परमाणु बिजली क्षेत्र में निवेश करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें