यहां मिल रहा 1 रुपए लीटर पेट्रोल, लोगों की लगी भीड़...

सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (16:05 IST)
क्‍या 1 रुपए लीटर के भाव से पेट्रोल मिल सकता है, जबकि देशभर में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन जी हां, यह सच है। दरअसल, मुंबई के ठाणे में एक विधायक के जन्‍मदिन के अवसर पर 1 रुपए लीटर के भाव से पेट्रोल बेचा जा रहा है।

खबरों के अनुसार, यहां सबसे ज्‍यादा सस्‍ता पेट्रोल लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। यहां पेट्रोल पंप पर विधायक प्रताप सरनाईक के जन्‍मदिन के मौके पर सस्‍ता पेट्रोल दिया जा रहा है। यहां लगभग 1 हजार वाहन चालकों को 1 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल दिया गया।

यहां सर्वाधिक सस्‍ता पेट्रोल खरीदने के लिए सबसे ज्‍यादा भीड़ टू-व्‍हीलर वालों की रही। गौरतलब है कि आज सुबह देश की बड़ी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 20वें दिन कोई बदलाव नहीं किया।

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी