एटीएम से नहीं मिलेगा 200 रुपए का नोट!

गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (15:06 IST)
नई दिल्ली। सरकार अगले माह तक बाजार में 200 रुपए के नोट लाने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि अगस्त के पहले हफ्ते में लोगों के हाथ में 200 के नए नोट होंगे। इस नोट की छपाई काफी समय से मैसूर में जारी है। रिजर्व बैंक को 200 रुपए के नोटों को लेकर एक खास प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि इस नोट को एटीएम के जरिए बाजार में न लाया जाए।
 
इसी महीने ऐसे खबरें आई थीं कि आरबीआई जल्द ही 200 रुपए के नए नोट जारी करेगा। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय से विचार विमर्श करने के बाद इसी साल मार्च में आरबीआई ने 200 रुपये के नोट छापने का फैसला किया था। नए नोट के माध्यम से आरबीआई बाजार में छोटे नोटों की कमी को दूर करना चाहती है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक को 200 रुपए के नोटों को लेकर एक खास प्रस्ताव भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि इस नोट को एटीएम के जरिए बाजार में न लाया जाए। इस नोट को सिर्फ बैंक के जरिए ही देने की सुविधा रखी जाए। इससे सभी ATM को 200 रुपए के हिसाब से बनाने की परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें