बजट 2015-16 : क्या सस्ता, क्या महंगा

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (12:10 IST)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया। पेश हैं लाइव बिंदु- क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा।



क्या सस्ता- क्या महंगा 
सस्ता महंगा
विदेश से आने वाले कलपुर्जे, 1 हजार से ऊपर वाले जूते सस्ते, एलईडी टीवी सस्ते हो जाएंगे, एंबुलेंस बनाने के कलपुर्जे, कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप, एचआईवी-एड्स की दवाएं, साबुन, तेल, कीमती पत्‍थर, हीरे, भारत में बने मोबाइल फोन, एलईडी-एलसीडी पैनल्स, एलईडी लाइट और एलईडी लैंप, सोलर वॉटर हीटर, पेसमेकर,  अगरबत्ती, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर कम्प्रेसर, मूंगफली का मक्खन, पैकेटबंद फल व सब्जियां, संग्रहालय, चिड़ियाघर व राष्ट्रीय पार्क की यात्रा रेस्टोरेंट-होटल में खाना महंगा, टेलीफोन, इंटरनेट, बिजली बिल महंगा, क्रेडिट-डेबिट कार्ड का इस्तेमाल महंगा, ऑनलाइन रेल टिकट महंगा, पार्लर, अस्पताल का बिल बढ़ेगा, ब्रांडेड कपड़े, जिम जाना, केबल टीवी, मिनरल वाटर,  पान मसाला, गुटखा और सिगरेट, हवाई यात्रा, टीवी, इंश्‍योरेंस पॉलिसी, ट्रैवलिंग, ड्राईक्‍लीन, होटल में ठहरना, ब्‍यूटी पार्लर, बोतल बंद पेय, रेडियो टैक्‍सी सेवा, इंपोर्टेड कारें, एसयूवी, हाईएंड मोटरसाइकिलें, मोबाइल, सेट टॉप बॉक्‍स, घर खरीदना, प्लास्टिक बैग व बोरी, बिजनेस व एक्जिक्यूटिव श्रेणी में हवाई यात्रा, संगीत कार्यक्रम, शराब, चिट फंड व लॉटरी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी