नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल के बयान से पहले वैश्विक बाजारों में पीली धातु में गिरावट के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 130 रुपए टूटकर 29,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि चांदी 90 रुपए चमककर 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
उनका कहना है कि हालांकि फेड के ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अर्थव्यवस्था को लेकर बयान में सकारात्मक रुख से शेयर बाजार में तेजी आ सकती है, जिससे सोना और गिर सकता है। लंदन में चांदी हाजिर 0.4 डॉलर चढ़कर 17.40 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)