नई दिल्ली। कैंसर एवं कार्डियो वैस्कुलर बीमारियों के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाएं, दो प्रकार के कॉरोनरी स्टेंट तथा एंटीबायोटिक समेत 869 दवाएं 3.44 प्रतिशत महंगी हो गई हैं। सरकार ने इसकी जानकारी दी है।
इनमें विषाणु संक्रमण में इस्तेमाल होने वाली दवाएं एमॉक्सिसिलीन (ए) और क्लावुलानिक एसिड (बी), कैंसर के इलाज में प्रयुक्त होने वाली डोसेटैक्सल तथा कोलेस्ट्राल स्तर कम करने समेत कार्डियो वैस्कुलर बीमारियों की रोकथाम में प्रयुक्त एटोर्वास्टैटिन शामिल हैं। (भाषा)