Country's exports increased to $36.92 billion in January: देश का वस्तुओं का निर्यात (exports) जनवरी में सालाना आधार पर 3.12 प्रतिशत बढ़कर 36.92 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। सरकार द्वारा नई दिल्ली में गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी में आयात सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 54.41 अरब डॉलर रहा।
जनवरी, 2024 में व्यापार घाटा 17.49 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) में निर्यात 4.89 प्रतिशत घटकर 353.92 अरब डॉलर रह गया है। आयात भी 6.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 561.12 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।(भाषा)