स्थानीय कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में विपरीत रुख था। कारोबारियों का कहना था कि डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और सहलगी मांग घटने से सोने में उठाव कम नजर आया। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए गिरकर 32,770 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी 32,600 रुपए पर 40 रुपए टूट गया।
दूसरी तरफ कारखाने वालों की मांग और विश्व बाजार के मजबूत भावों के चलते चांदी हाजिर में 90 रुपए प्रति किलो ऊंची बोली। चांदी वायदा 36,488 रुपए पर 108 रुपए प्रति किलो ऊंची रहा। गिन्नी और चांदी सिक्का सामान्य मांग के बीच स्थिर रहे।