सोना लुढ़का, चांदी में रही तेजी, जानिए क्‍या रहे भाव...

सोमवार, 27 मई 2019 (16:42 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार से ऊंचे भाव के समाचारों के बावजूद स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में नरमी का रुख रहा। भाव 40 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गए। चांदी हाजिर में मांग रहने और विश्व बाजार के भावों को देखते हुए 90 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई।
 
सिंगापुर में सोने का भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1286.21 डॉलर प्रति ट्राय औंस बोला गया। चांदी भी 14.61 डॉलर पर 0.3 प्रतिशत प्रति ट्राय औंस मजबूत थी।
 
स्थानीय कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में विपरीत रुख था। कारोबारियों का कहना था कि डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और सहलगी मांग घटने से सोने में उठाव कम नजर आया। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए गिरकर 32,770 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी 32,600 रुपए पर 40 रुपए टूट गया।
 
दूसरी तरफ कारखाने वालों की मांग और विश्व बाजार के मजबूत भावों के चलते चांदी हाजिर में 90 रुपए प्रति किलो ऊंची बोली। चांदी वायदा 36,488 रुपए पर 108 रुपए प्रति किलो ऊंची रहा। गिन्नी और चांदी सिक्का सामान्य मांग के बीच स्थिर रहे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी