सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी फिसली, जानिए क्‍या रहे भाव

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (15:55 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 75 रुपए चमककर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 80 रुपए टूटकर 37,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

विदेशों में सोना हाजिर आज 9.65 डॉलर चढ़कर 1,314.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.50 डॉलर की बढ़त में 1,317.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध गहराने तथा मैक्सिकों से आयातित सामानों पर कर लगाने की अमेरिका की धमकी से निवेशकों ने सुरक्षित धातु का रुख किया है। इससे सोने की मांग और कीमत दोनों बढ़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर चमककर 14.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख