अब तक सोने की कीमतों में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी : इस साल अब तक सोने की कीमतों में पिछले साल 31 दिसंबर के 78,950 रुपए से 20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम यानी 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा चांदी (Silver) की कीमतों में भी 3,500 रुपए की उछाल आई है, जो करीब 3 सप्ताह में सबसे ज्यादा है। यह मंगलवार को 1,02,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। पिछले बाजार सत्र में चांदी का भाव 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमतों में 19 मार्च को 1,000 रुपए की तेजी आई थी और यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 1,03,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।
ALSO READ: अक्षय तृतीया पर सोना या चांदी क्या खरीदना रहेगा सही?