सोना फिर महंगा हुआ, चांदी भी चढ़ी

बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (16:12 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर कम भाव पर हुई लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना लगातार चार दिन की गिरावट से उबरता हुआ 150 रुपए मजबूत होकर 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 400 रुपए चमककर 40,900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 4.05 डॉलर की तेजी में 1,314.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.3 डॉलर चढ़कर 1,317.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.08 डॉलर उछलकर 17.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 
 
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने और उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए बयान से वैश्विक मंच पर बढ़ी सरगर्मी से पीली धातु की चमक बढ़ गई है। 
 
ट्रंप ने उत्तर कोरिया को नेस्तनाबूद करने की चेतावनी देते हुए वहां के शासक किम जोंग उन को रॉकेटमैन कहकर उनका मजाक उड़ाया। हालांकि, फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के परिणाम को लेकर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की बढ़त सीमित रही है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी